Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 18 Nov, 2022 07:11 PM

ओवरलोड वाहनों को लेकर आरटीए विभाग सख्त हो गया। उनके खिलाफ लगातार चालान काटे जा रहे है।
यमुनानगर(सुमित): ओवरलोड वाहनों को लेकर आरटीए विभाग सख्त हो गया। उनके खिलाफ लगातार चालान काटे जा रहे है। एक सप्ताह के अंदर 110 वाहनों को चालान कर 55 लाख रुपए वसूला गया है।
बता दें कि विजिलेंस द्वारा यमुनानगर के डीटीओ सुभाष चंद्र को ओवर लोड वाहन चलाने की एवज में 30लाख की रिश्वत के साथ पकड़े जाने के बाद से ही यमुनानगर का आरटीए विभाग सुर्खियों में है। वही अब उर्मिला श्योकंद को यमुनानगर के डीटीओ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।इसके साथ ही वो दो दूसरे जिलों का चार्ज संभाल रही है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड करने वाले वाहनों को बक्शा नहीं जाएगा। हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की गई है कि ओवरलोड वाहन मत चलाइए। इससे सिर्फ वाहनों को ही नहीं, बल्कि सड़क हादसे भी होती है।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से कोहरे का सीजन आने वाला है। इसको लेकर भी विभाग काम कर रहा है जहां किसानों के शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। तो वही बीच रास्ते में जहां पर भी मुख्य मोड़ हैं वहां पर भी रिफ्लेक्ट लगाए जा रहे है और पेड़ों पर भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की की नियमों की पालना करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)